Success StoryCelebrity News

 कभी होटल में खाना पकाते थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजन presenter भी हैं। वे अपने अद्भुत अभिनय और हैरान कर देने वाले स्टंट व एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार के अंदर बेहतरीन मार्शल आर्टस की कला भी विद्यमान है।

उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी सफर में एक्शन, नेगेटिव, कॉमेडी, रोमांटिक, सभी तरह के किरदारों मे अपनी शानदार भूमिका निभाई है और अपनी अदाकारी से लाखों प्रशंसकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। वे एक बॉलीवुड के सबसे अनुशासित एवं योग्य अभिनेता के रुप में भी जाने जाते हैं.

तो आइए जानते हैं अक्षय कुमार के जीवन और उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ खास एवं महत्वपूर्ण बातों के बारे में-

अक्षय कुमार का जन्म, बचपन, परिवार, शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार 9 सितम्बर 1967 में पंजाब के अमृतसर में राजीव हरि ओम भाटिया के तौर पर जन्में थे। अक्षय के पिता स्वर्गीय हरि ओम भाटिया इंडियन आर्मी में सैनिक के रुप में अपनी सेवाएं देते थे, हालांकि बाद में वे आर्मी छोड़कर यूनिसेफ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हो गए थे।

जब अक्षय काफी छोटे थे, तभी वे अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए थे। इनकी मां अरुणा भाटिया एक घरेलू महिला हैं। अक्षय को अपनी मां से काफी लगाव है, यही नहीं वे अपना हर बर्थडे अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करते हैं। अक्षय के अलावा उनकी एक बहन अलका भाटिया भी हैं।

अक्षय कुमार की शिक्षा

अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा दार्जलिंग के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया। वहीं शुरु से ही मार्शल आर्ट्स अथवा taekwondo(टाईकोंडो)  की तरफ दिलचस्पी होने की वजह से वे स्कूल के दिनों से ही इस तरह की प्रतियोगिता में भी शामिल होते रहते थे।

इसके बाद अक्षय कुमार ने थाईलैंड के बैंकॉक में रहकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली थी और वहां पर उन्होंने एक शेफ (बावर्ची) के रुप में भी काम किया था। वहीं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया था।

Watch the YouTube Video

अक्षय कुमार का फिल्मी करियर

कुछ मॉडलिंग असाइमेंट पूरे करने के बाद एक एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म सौगंध से की थी, हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी।

उन्हें अपनी फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में कुछ ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने एक्शन, थ्रिलर फिल्म ”खिलाड़ी” की सीरीज में काम किया, तब उन्होंने वे खुद बॉलीवुड के सफल हीरो के रुप में खुद को स्थापित करने में सफल हो सके और वे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के रुप में जाने गए।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार, खिलाड़ी नाम के टाइटल की करीब 8 फिल्मों में अभी तक अभिनय कर चुके हैं जिनमें से खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी , मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, खिलाड़ी 786, खिलाड़ी 420, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी आदि शामिल हैं।

इसके अलावा अक्षय कुमार ने रोमांटिक फिल्में जैसे धड़कन, अंदाज, ये दिल्लगी, और अंदाज में काफी शानदार अभिनय किया है। यही नहीं अक्षय कुमार ने फिल्म हेराफेरी, हाउसफुल, वेलकम, गरम मसाला, मुझसे शादी करोगी समेत कई कॉमेडियन फिल्मों मे काम कर खुद को एक बेहतर हास्य कलाकार के रुप में भी साबित किया है। हालांकि अक्षय कुमार को अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा था।

उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं थी, हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वे ईमानादरी और मेहनत के साथ अपने करियर में आगे बढ़ते रहे। अक्षय कुमार की कुछ सुपरहिट फिल्मे खिलाडी, मोहरा, संघर्ष, हेरा फेरी, अजनबी, हां मैने भी प्यार किया, अंदाज, खाकी, मुझसे शादी करोगी, फिर हेरा-फेरी, गरम मसाला, नमस्ते लन्दन, भूल-भुल्लैया, वेलकम, हे बेबी, सिंह इज किंग आदि है.

अक्षय कुमार 17 जनवरी, साल 2001 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए जिनके नाम आरव और नितारा हैं। वे अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।

अक्षय कुमार को मिले कुछ पुरस्कार और अवॉर्ड्स

  • साल 2013 में अक्षय को फिल्म राउडी राठौर के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर दादा साहेब फालके अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2009 में अक्षय कुमार को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2018 में फिल्म जॉली एलएल बी 2 के लिए अक्षय को बेस्ट एक्टर के तौर पर जी सिने अवॉर्ड से नवाजा गया।
  • साल 2017 में फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय को बेस्टर एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • साल 2009 में भारतीय सिनेमा में अक्षय को उनके विशिष्ट योगदान के लिए ”दशक के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजनकारी का पुरस्कार” दिया गया।
  • साल 2009 फिल्म सिंग इज किंग के लिए अक्षय को बेस्ट एक्टर के तौर पर एशियाई फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
  • साल 2004 में बॉलीवुड में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अक्षय को राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2008 में फिल्म सिंग इज़ किंग के लिए अक्षय को बेस्ट एक्टर के तौर पर स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया।
  • साल 2006 में फिल्म गरम मसाला के लिए अक्षय को  बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया।

अक्षय कुमार की नेट वर्थ


बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अक्षय बॉलीवुड के ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्हें इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह ज्यादातर फिल्मों में स्टंट सीन खुद करना पसंद करते हैं।

अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने एक्टर्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। उनकी सालाना कमाई लगभग 500 करोड़ रुपये है। वहीं, अक्षय कुमार की नेट वर्थ 2591 करोड़ रुपये है।

अक्षय के पास एक सी-फेसिंग बंगला है जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस आलीशान घर में लिविंग रूम, एक होम थिएटर, किचन, डाइनिंग एरिया और एक वॉक इन क्लॉजेट है। इसके अलावा अक्षय के पास चार फ्लैट भी हैं जिनमें से हर एक की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है। अक्षय के पास गोवा में एक शानदार विला भी मौजूद है जहां वो अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास फैंटम की सैवेंथ जेनरेशन मौजूद है जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये के आस पास है। इसके अलावा उनके पास एक मर्सडीज बेंज फाइव क्लास भी है जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये के पास है। साथ ही उनके पास बेंटले, रेंज रोवर जैसी गाड़िया भी हैं। अक्षय को बाइक्स भी पसंद हैं और उनका बाइक कलेक्शन काफी शानदार है।

इतना ही नहीं अक्षय एक प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। इसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है। अक्षय इसका इस्तेमाल ट्रैवलिंग के लिए करते हैं। अक्षय करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उनका मानना है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है इसलिए वो लेट नाइट पार्टीज से खुद को दूर रखते हैं और रोज सुबह योग और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखते हैं। अक्षय फिटनेस फ्रीक कहे जाते हैं और वो लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।

Watch the YouTube Video

Thank you for reading our blog. If you enjoyed it, please check out this Blog in YouTube video format and subscribe to our YouTube channel for more informative content.
Link :- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
free sexmex porn videos xxxbulu film pornporn xxx Xxxyou Tub www redetube fiecken Sexhot videos xxbf film